तीन दिवसीय ‘द आगरा ताज कार रैली’ का हुआ आगाज़, 35 टीमों के 80 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

स्थानीय समाचार

आगरा: शुक्रवार को तीन दिवसीय ‘द आगरा ताज कार रैली’ की शुरुआत हो गयी।। सायं चार बजे मॉल रोड के निकट स्थित होटल क्लार्क्स शिराज से शुरू हुई यह रैली आगरा किला होती हुई मलपुरा इलाके से होकर वापस होटल क्लार्क्स शिराज पहुंची।

जिलाधिकारी प्रभु नारायन सिंह व इण्डियन ऑयल की महाप्रबंधक गीतिका वर्मा ने फ्लैग ऑफ कर रैली की शुरुआत की। पहले दिन रैली के लिये 60 किमी की दूरी रखी गई। रैली रात्रि साढ़े सात बजे तक चली। प्रतिभागियों के लिए यह काफी अच्छा अनुभव रहा, क्योंकि इस तरह की स्थित सामान्यतः देखने को नहीं मिलती। कल शनिवार को रैली सुबह छह बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी।

रैली में 35 टीमों के 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इनमें दस महिलाओं की टीमें भी शामिल हैं। आगरा की ओर से 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अन्य टीमें कलकत्ता, दिल्ली, दुबई, इंदौर, चड़ीगढ़, मुंबई, कानपुर, अहमदाबाद, चेन्नई आदि शहरों से आयी हैं। इसमें गाड़ियों में जीप, फॉर्च्यूनर, होण्डा सिटी, थार, जिप्सी, ऑल्टो आदि शामिल रहीं।

इससे पहले सुबह साढ़े आठ बजे से ही गाड़ियों की स्क्रूटनी होना शुरू हो गया था। एफएमएससीआई की ओर से मूसा शरीफ, तरून राय शिमला से चीफ स्क्रूटनियर के रूप में उपस्थित थे। दोपहर ढाई बजे से ड्राइवर्स की ब्रीफिंग की गयी।

रैली के शुभारंभ अवसर पर पर्यटन विभाग के उपनिदेशक आरके रावत, होटल क्लार्क्स शिराज के महाप्रबंधक अमूल्य कक्कड़, मोटर स्पोर्टस क्लब की ओर से हरविजय सिंह वाहिया, राजीव गुप्ता, राममोहन कपूर, प्रशांत जैन, हेमन्त जैन, अर्पित अग्रवाल, अमित मित्तल, करन अग्रवाल, सुदेव बरार व अल्का बरार आदि मौजूद रहे।