महाराष्ट्र के बुलढाणा में रोडवेज बस और कंटेनर के बीच टक्‍कर, 8 लोगों की मौत और 10 घायल

Regional

मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में घायल हुए लोगों का इलाज सिंदखेडराजा अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटनास्थल पर पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा बचाव कार्य जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों में बस सवार चार यात्री और दोनों वाहनों के चालक भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान की कोशिश चल रही है।

अधिकारियों के मुताबिक बस महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की थी और यह पुणे से मेहकर जा रही थी लेकिन मुंबई से 450 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर स्थित सिंदखेड राजा कस्बे के पास तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक से टकरा गई।

इस हादसे में एसटी बस और ट्रक दोनों को भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना का शिकार बस संभाजीनगर से वाशिम की ओर जा रही थी। इस बीच मंगलवार सुबह सवा छह बजे के करीब कंटेनर से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस और कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी दुर्घटनास्थल पर मौजूद है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

Compiled: up18 News