यूपी की राजधानी लखनऊ में मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Regional

सूचना पाकर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्ज़े में ले लिया है और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

घटनास्थल पर पहुंचे लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया “ये रेलवे कॉलोनी पुरानी और जर्जर अवस्था में है. यहां पर रेलवे के अधिकारी भी हैं. यहां जो लोग रह रहे हैं वो अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं. इनमें से कुछ को पूर्व में मकान आवंटित हुए होंगे.”

“यहां पर 64 घर ऐसे हैं जिन्हें न रहने लायक घोषित किया गया है. इन्हें खाली कराने का नोटिस दिया गया था लेकिन लोगों ने घर खाली नहीं कराया गया था. हमने रेलवे के अधिकारियों से बात की है और उनसे कहा है कि ऐसे घरों को खाली कराया जाए ताकि इस तरह की घटना फिर न हो.”

लेकिन ये मकान अगर जर्जर अवस्था में थे तो पहले खाली क्यों नहीं कराए गए थे.

इस पर गंगवार ने बताया कि रेलवे के अधिकारी इस बात की जांच करेंगे जिसके बाद ज़िला प्रशासन ज़रूरी कार्रवाई करेगा.

Compiled: up18 News