बांग्लादेश के मुख्य कपड़ा बाजार बंगबाज़ार में भीषण आग लगी है. फ़र्स्ट सर्विस कंट्रोल रूम के ड्यूटी अधिकारी रफ़ी अल फ़ारूक़ ने कहा है कि आग लगने की ख़बर 6 बजकर 10 मिनट पर मिली लेकिन ये अब तक पता नहीं है कि आग लगने की वजह क्या है. बंगबाज़ार के व्यापारियों का कहना है कि यहां क़रीब चार हज़ार दुकानें हैं.
आग लगने की घटना के बाद ढाका और आसपास के ज़िलों की सभी दमकल गाड़ियों ने यहां आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है. अब तक दमकल सेवा की 43 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं.
बीबीसी बांग्ला सेवा के मुताबिक़, घटनास्थल पर मौजूद रिपोर्टर बता रहे हैं कि आग बंगबाज़ार और आस-पास के बाज़ारों में फैल गई है.
बंगबाज़ार थोक और खुदरा कपड़ों के लिए बांग्लादेश के प्रमुख बाज़ारों में से एक है. इससे पहले बीते महीने, सात मार्च को ढाका के सिद्दीक़ी बाज़ार में विस्फोट और आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई थी.
Compiled: up18 News