ज्ञानवापी परिसर में ASI के सर्वे का सातवां दिन, की जा रही थ्री डी इमेजिंग और वीडियोग्राफी

National

परिसर का सर्वे, वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है, जिसमें कई आधुनिक मशीनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. परिसर को समझने के लिए निर्माण शैली, थ्री डी इमेजिंग और वीडियोग्राफी भी की जा रही है.

एएसआई का मानना है कि सर्वे का काम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई रिसर्च का रास्ता खोल सकता है. इसके लिए ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों की भी मदद ले सकता है. इस तरह की विशेषज्ञता की भारत में कमी है. सर्वे में हिंदू और मुस्लिम, दोनों पक्ष मदद कर रहे हैं. शुरू में मुस्लिम पक्ष ने हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था.

Compiled: up18 News