आगरा। एसटीएफ और थाना छत्ता पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नेपाल से तस्करी कर लाई गई चरस के साथ तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से करीब 95 लाख कीमत की चरस बरामद हुई है। इस गिरोह का काम नेपाल से चरस को लाकर ऊंचे दामों में आगरा सहित अन्य जिलों में तस्करी करने का रहता है।
एसपी प्रोटोकोल ने प्रेसवार्ता में बताया कि एसटीएफ कानपुर यूनिट और थाना छत्ता पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही चरस की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह तस्करी के लिए बस का प्रयोग करते हैं। इनमें से 2 लोग नेपाल से चरस को तस्करी कर लाए थे, तीसरा व्यक्ति इसे खपाने का काम करता था। तस्करों के पास से पुलिस ने 19 किलो चरस बरामद किया है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 95 लाख रुपए है।