पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित

Regional

मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया, “मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.”

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शोक की इस घड़ी में उनके पुत्र अखिलेश यादव से दूरभाष पर वार्ता कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं.

कांग्रेस पार्टी ने मुलायम सिंह यादव के निधन को भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया.

कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘‘समाजवादी पार्टी के संरक्षक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार एवं समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.’’

-एजेंसी