पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे 26 साल के IPS अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत

Regional

हसन: अपनी पहली पोस्टिंग पर जा रहे एक आईपीएस अधिकारी की कर्नाटक के हासन में एक दुर्घटना में मौत हो गई है। हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर 2023 के अधिकारी थे। ट्रेनिंग के बाद उन्हें पहली पोस्टिंग मिली। इसके चलते वे रविवार को तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के लिए कार से रवाना हुए। इसी दौरान कार का टायर फट गया और भयानक हादसा हो गया। इसमें उनकी मौत हो गयी। उनकी उम्र महज 26 साल थी।

हसन तालुका के किट्टाने गांव के पास टायर फटने के बाद ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे एक घर और फिर एक पेड़ से टकरा गई। हर्षवर्धन सहायक पुलिस अधीक्षक का पद संभालने के लिए होलेनरसीपुर जा रहे थे। हर्षवद्र्धन के सिर में गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके ड्राइवर मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं। यह गाड़ी रिजर्व सशस्त्र पुलिस बल की थी। हर्षवर्धन ने मैसूर की पुलिस अकादमी में एक महीने की ट्रेनिंग पूरी की थी।

हर्षवर्धन के पिता मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एसडीएम हैं। बिहार के रहने वाले अभिषेक सिंह नौकरी के सिलसिले में अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश में रहते हैं। हर्षवर्धन ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली। उन्हें 153वीं रैंक मिली है।