जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, 2 आतंकी मार गिराए

National

एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान दानिश भट उर्फ ​​कोकब दुरी और बशारत नबी के रूप में हुई है। दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन HM से जुड़े हैं। दोनों 9 अप्रैल 2021 को एक टीए कर्मी सलीम की हत्या और 29 मई 2021 को जबलीपोरा में दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.