पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी, यूरिया गोल्ड भी लॉन्च

National

किसानों को हुआ है 2 लाख 60 हजार करोड़ का फायदा

पीएम ने कहा, ‘पीएम-किसान की आज की 14वीं किस्त को जोड़ दें तो अब तक 2 लाख 60 हजार करोड़ से अधिक रुपये किसानों के बैंक खातों में सीधे भेजे गए हैं। इन पैसों ने छोटे-छोटे अनेक खर्च निपटाने में किसानों की बहुत मदद की है।’

सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र

पीएम मोदी ने कहा कि सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित किए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘आज देश में सवा लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है। आज 1.5 हजार से अधिक एपीओ के लिए हमारे किसानों के लिए ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स का लोकार्पण भी हुआ है। आज ही देश के किसानों के लिए एक नया यूरिया गोल्ड भी शुरू किया गया है।’

लॉन्च हुआ यूरिया गोल्ड

पीएम मोदी ने सीकर के कार्यक्रम में यूरिया गोल्ड की लॉन्चिंग की है। यह यूरिया की नई किस्म है, जिस पर सल्फर का लेप होगा। सल्फर लेपित यूरिया की शुरुआत से मिट्टी में सल्फर की कमी की समस्या का समाधान होगा। यह उर्वरक की खपत कम करता है और फसल की गुणवत्ता बढ़ाता है।

Compiled: up18 News