साल 2023 और 2024 चुनाव के लिए नई EVM, सरकारी कंपनियों को 1335 करोड़ के ऑर्डर

National

यह हुआ अहम फैसला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नई ईवीएम मशीन के लिए कैबिनेट ने खरीदारी के लिए मंजूरी दे दी है.
कैबिनेट में नई EVM के अलावा VV PATs को अपग्रेड करने को भी मंजूरी मिली है.
इस बार सरकार ने इस काम के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड मंजूरी मिली है.
सूत्रों के अनुसार ईवीएम खरीदारी के लिए सरकार ने कुल 1335 करोड़ रुपये पास किए हैं. जिसमें VV PATs को अपग्रेड भी किया जाएगा.
अपग्रेडेशन के तहत VV PATs को M2 से M3 में रिप्लेस किया जाएगा.

इन राज्यों में चुनावों की हुई घोषणा

त्रिपुरा के आगामी विधानसभा चुनाव के तहत 16 फरवरी को मतदान होगा जबकि मेघालय और नगालैंड में एक ही दिन 27 फरवरी को मत डाले जाएंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों के चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में मतगणना दो मार्च को होगी. चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही तीनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई.

– एजेंसी