छत्तीसगढ़: पिक-अप और ट्रक की टक्कर में 4 बच्‍चों सहित 11 लोगों की मौत

Regional

राजधानी रायपुर से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भाटापारा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पड़ने वाले खमरिया गांव के पास ये दुर्घटना हुई जिसमें 12 लोग घायल हुए हैं.

बलौदाबाजार-भाटापारा ज़िले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने बताया कि वैन पर सवार लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनकी गाड़ी की टक्कर एक ट्रक से हो गई.

उन्होंने बताया कि घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं. ट्रक का ड्राइवर घटना के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

ज़िले के एसपी ने बताया कि उसे पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर शोक जताया है.

उन्होंने कहा, “बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे. जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.”

Compiled: up18 News