पंजाब: भगवंत मान कैबिनेट के 10 मंत्रियों ने शपथ ली

Politics

पंजाब में आम आदमी पार्टी की बहुमत से जीत के बाद शनिवार को भगवंत मान कैबिनेट के 10 मंत्रियों ने शपथ ली. ये शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ में राजभवन में आयोजित किया गया था.

समारोह में हिस्सा लेने मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मान और बेटे दिलशान मान भी पहुंचे थे.

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के विधायक हरपाल सिंह चीमा, कुलदीप सिंह धालीवाल, डॉ बलजीत कौर, हरभजन सिंह, डॉ विजय सिंगला, लाल चंद, गुरमीत सिंह, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर और हरजोत सिंह बैंस को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शपथ दिलाई.

इस समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मौजूद रहे.

इससे पहले 10 मार्च को आए चुनाव नतीजों में पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों पर जीत दर्ज़ की. 16 मार्च को भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 17 मार्च को मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पंजाब के नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली थी.

ये हैं भगवंत मान के 10 मंत्री

हरपाल सिंह चीमा- दिड़बा
डॉ. बलजीत कौर- मलोटी
हरभजन सिंह ईटीओ- जंडियाला
विजय सिंगला- मानसा
गुरमीत सिंह- बरनाला
कुलदीप सिंह धालीवाल- अजनाला
लालजीत सिंह भुल्लर- पट्टी
ब्रह्म शंकर (जिंपा)- होशियारपुर
लाल चंद कटारुचक- भोआ
हरजोत सिंह बैंस- आनंदपुर साहिब

-एजेंसियां