उत्तर बंगाल में कूचबिहार ज़िले से पिकअप वैन के ज़रिए जल चढ़ाने के लिए जलपाईगुड़ी जिले के जल्पेश मंदिर जा रहे कम से कम 10 कांवड़ियों की, बिजली का झटका लगने से मौत हो गई है.
इस हादसे में 16 अन्य घायल हो गए हैं. घायलों को जलपाईगुड़ी के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दाख़िल कराया गया है.
पुलिस का अनुमान है कि पिकअप वैन में डीजे बजाने के लिए जो जनरेटर लगाया था, उसमें शार्ट सर्किट के चलते ही यह हादसा हुआ. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
कूचबिहार ज़िले में माथाभांगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया, ”गाड़ी में जनरेटर के जरिए डीजी बजाया जा रहा था. प्राथमिक अनुमान है कि उसमें शॉर्ट सर्किट के कारण ही यह हादसा हुआ.”
उन्होंने बताया कि 16 घायलों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल में दाख़िल कराया गया है. पुलिस ने गाड़ी ज़ब्त कर ली है, लेकिन उसका ड्राइवर फरार है.
वैन में सवार तमाम कांवड़िए सीतलकुची के रहने वाले थे. उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.
पुलिस ने बताया कि कूचबिहार के सीतलकुची से आ रहे कांवड़ियों के उस दल में 27 लोग थे. चेंग्ड़ाबांधा में धरला नदी पर बने ब्रिज को पार करने के बाद यह हादसा हुआ.
कई कांवड़ियों को बेहोश पड़े देख कर वैन का ड्राइवर उनको चेंग्ड़ाबांधा अस्पताल ले गया. वहां डाक्टरों ने 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया. घायलों ने बताया कि जनरेटर में शार्ट सर्किट के कारण ही हादसा हुआ है.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.