सिद्धू के इस्तीफे के कारण अर्चना पूरन सिंह की नौकरी संकट में, मीम शेयर

Entertainment

नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफे के बाद जहां एक तरफ वहां की राजनीति में भूचाल आ गया है, वहीं दूसरी ओर अर्चना पूरन सिंह पर मीम बनाकर शेयर किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि अब नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के कारण अर्चना पूरन सिंह की नौकरी संकट में है।

बता दें कि अर्चना पूरन सिंह ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह ली थी। सिद्धू, कपिल शर्मा के साथ उनके कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ के वक्त से जुड़े हुए थे। उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी जज की कुर्सी संभाली लेकिन बाद में जब नवजोत सिद्धू ने कपिल का शो छोड़ा तो उनकी जगह मेकर्स ने अर्चना पूरन सिंह को साइन कर लिया था।

अर्चना पूरन सिंह साल 2019 से ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा हैं लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद अब सोशल मीडिया पर अर्चना ट्रेंड हो रही हैं। उन पर बनाए मीम्स धड़ाधड़ वायरल हो रहे हैं। अर्चना पूरन सिंह ने भी इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने खुद पर बनाए मीम्स को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और लिखा है- किस्सा कुर्सी का।’

सिद्धू के अध्यक्ष बनने पर अर्चना को मिली थीं बधाइयां

वहीं ‘द कपिल शर्मा शो’ के इसी वीकेंड आए एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर खुद से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि जब नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान दी गई थी तो लोगों ने उन्हें फूलों के गुलदस्ते और विशेज भेजनी शुरू कर दी थीं। अर्चना पूरन सिंह ने कहा था, ‘मुझे इतने फूलों के बुके (फूलों के गुलदस्ते) आए हैं कि मुबारक हो अर्चना मैम क्यूंकि वो (नवजोत सिद्धू) वहां पर बन गए।’

अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि फैन्स उन्हें यह कहकर विश करते थे कि अब तो सिद्धू जी वहां राजनीति में बिजी हो गए हैं तो इसलिए उनकी ‘द कपिल शर्मा शो’ में उनकी जज की कुर्सी एकदम सेफ है। इसी एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिद्धू पर तंज कसा था।

‘द कपिल शर्मा शो’ में ऐसे उठा ‘कुर्सी का किस्सा’

एपिसोड में आईं नेहा कक्कड़ से जब कपिल शर्मा ने ‘इंडियन आइडल 12’ में अपनी जगह सोनू कक्कड़ को बिठाने पर सवाल किया तो नेहा ने जवाब में कहा था, ‘सारा कुर्सी का खेल है। जब कुर्सी छोड़ के जाओ ना तो अपने ही बंदे को छोड़ के जाना चाहिए। क्यूं अर्चना मैम?’

तब इसके जवाब में अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिद्धू की ओर इशारा करते हुए कहा था, ‘किसी ओर ने यह अडवाइस अगर पहले ली होती तो ये कुर्सी उसने खाली नहीं छोड़ी होती।’

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू को पुलवामा आतंकी हमले पर दिए विवादित बयान के बाद मेकर्स ने ‘द कपिल शर्मा शो’ से हटा दिया था।

-एजेंसियां