साउथ सुपरहिट स्टार पुनीत राजकुमार, रेमो डी सूजा और विजय सेतुपति व चीता यजनेश शेट्टी ने फिल्म “द रेज ऑफ अर्जुन” का पोस्टर रिलीज़ किया

Entertainment

मुंबई: फिल्मों के सुप्रसिद्ध मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चीता यजनेश शेट्टी आजकल तीन भाषाओं में बननेवाली फिल्म “द रेज ऑफ अर्जुन” का एक्शन कोरियोग्राफी करने में व्यस्त है और साथ ही साथ वोदिक फिल्म्स व एज़ प्रोडक्शन के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रजेंट कर रहे है। यह फिल्म तीन भाषाओं में बन रही है

इस फिल्म का लुक यानि रिलीज़ एक ही दिन यानि १६ जुलाई २०२१ को तीन जगह पोस्टर रिलीज़ किया गया। साउथ के सुपरहिट स्टार पुनीत राजकुमार द्वारा कन्नड़ में,रेमो डिसूजा द्वारा हिंदी में व तामिल में विजय सेतुपति द्वारा रिलीज़ किया गया। मुंबई के वसई (ईस्ट) के वी-२ स्टूडियो में शूटिंग के पहले दिन तेलुगु भाषा में बननेवाली का पोस्टर विजय सेतुपति द्वारा रिलीज़ के दौरान अनूप सागर, अमरजीत शेट्टी,चीता यजनेश शेट्टी, फिल्म के हीरो सुशांत पुजारी व निर्देशक किशोर बॉयज़ोन व यूनिट के लोग उपस्थित थे। फिल्म हिंदी, तेलगू और कन्नड़ में बन रही है। इसके निर्माता किरण शेट्टी दुबई,आशिका सुवर्णा,विनोद कुमार और शिवराज आरएम है।कहानी और पटकथा एम चंद्रमौली और सुजय एस कामथ का है।डायलॉग केजीएफ फेम एम चंद्रमौली का है। इसकी मुख्य नायिका हर्षिका पुनचा है।

चीता यजनेश शेट्टी ने फिल्म फिल्म के बारे में कहा, “यह डांस पर आधारित एक्शन फिल्म है। मेरे द्वारा एक्शन कोरियोग्राफी तथा अंदलिब पठान द्वारा एक्शन निर्देशन है। यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी।

फिल्म “द रेज ऑफ अर्जुन” में डीओपी दिलीप कुमार एम.एस. है, संगीत सचिन बसरूर का, सह-निर्देशन रघु अथर्वा और सुजय एस कामथ का, एक्शन डायरेक्टर अंदलिब पठान का, कोरियोग्राफी दीक्षित कुमार, प्रशांत शिंदे, अमित रोकड़े, अभय जनबंधु का, प्रचार डिजाइन थीक्षान आचार्य का तथा इसके कार्यकारी निर्माता मुरली फिक्सर्ट, डेंसन पिंटो और प्रथीक भांडी है।

-up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.