शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं अलग-अलग भाषाओं की कुल 35 फिल्‍में

Entertainment

इसी कड़ी में शुक्रवार 26 मई को ऐसा दिन है जब सिनेमाघरों में एक-दो नहीं बल्‍क‍ि अलग-अलग भाषाओं में कुल 35 फिल्‍में रिलीज हो रही हैं। जी हां, इनमें बॉलीवुड की ‘जोगीरा सारा रा रा’ से लेकर ‘आजम’ तक शामिल हैं।

हमारा भारत इस दुनिया में फिल्मों का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर है। देश में 20 से भी अध‍िक भाषाओं में हर साल करीब 1500 से 2000 फिल्में रिलीज होती हैं। इस मामले में हिंदुस्‍तान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।

साल 2009 में भारत में 24 भाषाओं में 1288 फीचर फिल्में बनी थीं। इनमें से 364 मूवीज बॉलीवुड से थीं। यह एक साल में सबसे अध‍िक फिल्‍म रिलीज का विश्‍व कीर्तिमान है।

Compiled: up18 News