मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं और इस वजह से वह कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं।
अब जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया है जिसकी वजह से वह खासा सुर्खियों में हैं। जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में बराक ओबामा का जिक्र करते हुए उनकी तुलना शाहजहां से कर दी है। जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने रिएक्शन दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने जावेद अख्तर के बराक ओबामा की तुलना शाहजहां से करने पर कहा है कि जावेद साहब बेतुकी बातें मत कीजिए।
दरअसल, जावेद अख्तर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘ओबामा के पिता केन्या के थे और उनकी चाची आज भी केन्या में रहती हैं क्योंकि ओबामा अमेरिका में पैदा हुए इसलिए उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का अधिकार मिल गया। शाहजहां भारत में पैदा होने वाली पांचवीं पीढ़ी थे और उनकी दादी और मां राजपूतानी थीं लेकिन वे लोग अभी भी उन्हें विदेशी बोलते हैं।’
जावेद के इस ट्वीट को कुछ लोगों ने सपोर्ट किया है तो कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इसी बीच फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने जावेद अख्तर के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए बेतुका बताया है। विवेक ने लिखा, ‘जावेद साहब आप यहां गलत हैं। शाहजहां की तरह ओबोमा के पेरेंट्स या उनके दादा ने अमेरिका पर कभी आक्रमण नहीं किया था। ओबामा ने अमेरिका के चर्चों को तोड़ा नहीं और न ही तलवार के दम पर किसी अमेरिकन का धर्म परिवर्तन करवाया। ये एक बेतुका तर्क है।’
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.