विक्‍की कौशल की अप‍कमिंग फिल्‍म ‘SAM बहादुर’ में हुई ‘दंगल गर्ल्‍स’ की एंट्री

Entertainment

विक्‍की कौशल जहां इन दिनों कटरीना कैफ संग अपनी शादी के कारण चर्चा में हैं, वहीं विवाह के तीन दिन बाद अब वह अपनी अप‍कमिंग फिल्‍म ‘SAM बहादुर’ (Sam Bahadur Movie) को लेकर भी सुर्ख‍ियों में हैं। देश के सबसे महान वॉर हीरोज में शुमार फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायॉपिक (Sam Manekshaw Biopic) में विक्‍की कौशल जहां लीड रोल प्‍ले कर रहे हैं, वहीं अब उन्‍हें पर्दे पर उनकी लीडिंग लेडीज भी मिल गई हैं।

जी हां, मेघना गुलजार के डायरेक्‍शन में बन रही इस फिल्‍म में ‘दंगल गर्ल्‍स’ की एंट्री हुई है। फिल्‍म में सान्‍या मल्‍होत्रा और फातिमा सना शेख चैलेंजिग रोल्‍स में नजर आएंगी। दोनों ने आमिर खान के साथ ‘दंगल’ से डेब्‍यू किया था। यह दूसरा मौका है, जब दोनों हसीनाएं एक बार फिर पर्दे पर साथ दिखेंगी।

1971 के युद्ध के हीरो थे सैम मानेकशॉ

इसी साल 3 अप्रैल को सैम मानेकशॉ के जन्मदिन पर फिल्‍म के टाइटल ‘SAM बहादुर’ की घोषणा हुई थी जबकि 13 दिसंबर को मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के जन्‍मदिन पर सान्‍या और फातिमा की फिल्‍म में कास्‍ट‍िंग को लेकर घोषणा की गई है। साल 1971 की जंग के नायक फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को ‘सैम बहादुर’ नाम से पुकारा जाने लगा था। सैम मानेकशॉ ने अपने 40 साल के मिलिट्री करियर में 5 लड़ाइयों में न सिर्फ हिस्‍सा लिया था, बल्‍क‍ि सबसे आगे देश के प्रहरी बनकर चट्टान की तरह खड़े नजर आए थे। वह इंडियन आर्मी के पहले ऐसे अधिकारी थे जिनका प्रमोशन फील्ड मार्शल की पोस्ट पर हुआ था। दिलचस्प बात यह भी है कि इस साल 1971 के युद्ध के 50 साल भी पूरे हो गए हैं।

सान्‍या बनेंगी ‘सिल्‍लू मानेकशॉ’, फातिमा बनेंगी इंदिरा गांधी

‘SAM बहादुर’ में विक्की कौशल जहां सैम मानेशॉ का किरदार निभाएंगे, वहीं सान्या मल्होत्रा उनकी पत्नी ‘सिल्लू’ के किरदार में नजर आएंगी। फील्‍ड मार्शल मानेकशॉ ने कई मौकों पर यह कहा था कि उनकी पत्‍नी ही उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं। फिल्‍म में फातिमा सना शेख देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी।

मेघना बोलीं, मेरे पास जश्‍न मनाने की कई वजहें

दोनों ऐक्‍ट्रेसेज की कास्‍ट‍िंग से खुश मेघना गुलजार कहती हैं, ‘मेरे पास जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ है… 1971 के युद्ध में हमारी सेना की ऐतिहासिक जीत के 50 साल पूरे होने का हमें गर्व है। सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख का ‘सैम बहादुर’ की टीम में शामिल होना रोमांचक है। फिल्म में इन दोनों ही किरदारों के लिए बहुत ही संवेदनशीलता, गरिमा और संयम की जरूरत है। मैं सान्‍या और फातिमा के साथ काम करने को लेकर बहुत एक्‍साइटेड हूं।’

विक्‍की बोले, दोनों संग काम करने को एक्‍साइटेड हूं

नए-नवेले ‘दूल्‍हे राजा’ विक्की कौशल कहते हैं, ‘सान्या और फातिमा ‘सैम बहादुर’ में अधिक सब्सटेंस ले कर आई हैं। मैं उनके साथ पहली बार काम करने को लेकर एक्‍साइटेड हूं। दोनों ही पर्दे पर उन किरदारों को निभा रही हैं, जिनकी पर्सनैलिटी बहुत ही स्‍ट्रॉन्‍ग रही है। मैं ‘मानेकशॉ परिवार’ में दोनों का स्वागत करता हूं।’

सान्‍या को है सेट पर पहुंचने का इंतजार

दूसरी ओर फिर से जुड़ने को लेकर सान्या मल्होत्रा भी काफी खुश हैं। वह कहती हैं, ‘हर महापुरुष की सफलता के पीछे एक महिला जरूर होती है। फील्‍ड मार्शल सैम बहादुर के लिए वह सहारा और ताकत उनकी पत्‍नी सिल्लू मानेकशॉ थीं। मैं इस किरदार को निभाने और इस वॉर हीरो की लाइफ की अहम भूमिका से जुड़कर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं मेघना गुलजार की भी बहुत आभारी हूं और सेट पर लौटने का इंतजार कर रही हूं।’

फातिमा ने रोल को बताया चैलेंजिंग

सान्‍या की तरह ही फातिमा सना शेख कहती हैं, ‘मैं ‘सैम बहादुर’ फैमिली में शामिल होकर और भारतीय इतिहास की सबसे प्रभावशाली और चर्चित महिलाओं में से एक की भूमिका निभाने को चुनौती के तौर पर ले रही हूं। फिल्‍म को लेकर जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा एक्‍साइट किया है, वह है मेकर्स का इसको लेकर जुनून।’

रॉनी स्‍क्रूवाला कर रहे हैं प्रोड्यूस

‘सैम बहादुर’ फिल्‍म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला हैं। वह कहते हैं, ‘यह हमारे लिए बहुत खास दिन है क्योंकि सैम बहादुर का परिवार बड़ा होता जा रहा है और हम अपनी डायरेक्‍र मेघना गुलज़ार का जन्मदिन भी मना रहे हैं। युद्ध और जीवन में मानेकशॉ के साहस और उनकी गरिमा को याद किया जाता है। हमें खुशी है कि हम एक टैलेंटेड ऐक्‍टर्स की टीम के साथ काम कर रहे हैं।’

-एजेंसियां