मुंबई : लेखक निर्देशक करण राज़दान की फ़िल्म “हिंदुत्व” कंप्लीट है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार आशीष शर्मा ने बताया कि फ़िल्म का थोड़ा सा पैच वर्क रह गया था जिसे हमने मुम्बई में शूट किया। यह पूरी जर्नी मजेदार और यादगार रही क्योंकि बड़े मुश्किल हालात में हमने इस सिनेमा को शूट किया है।
मैं फ़िल्म के निर्देशक करण राजदान का शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने हम पर भरोसा किया और हमारे कंधे पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। फ़िल्म के तमाम को एक्टर्स अंकित राज, अनूप जलोटा, सोनारिका भदोरिया, दीपिका चिखलिया वंडरफुल रहे हैं।
खास कर सोनारिका के साथ वर्किंग एक्सपीरिएंस कमाल का रहा क्योंकि उनके साथ मैंने एक शो किया है। बड़ी खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा हैं, उनके साथ हमेशा काम करके मजा आता है।
फ़िल्म के डायरेक्टर करण राजदान ने कहा कि आज हमने इस फ़िल्म की शूटिंग कम्प्लीट कर ली है। इसकी जर्नी बेहद मेमोरेबल रही है। उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फ़िल्म हिंदुत्व का मुहूर्त क्लैप दिया और वहां हमने फ़िल्म को चालीस दिनों तक शूट किया।
-अनिल बेदाग़-
-up18 News