मथुरा: श्रीकृष्ण-जन्मस्थान पर श्री केशवदेव जी ने दिए नरसिंह स्वरूप में दर्शन

Religion/ Spirituality/ Culture

मथुरा। नरसिंह जयंती के पावन अवसर पर श्रीकृष्ण-जन्मस्थान में विराजमान भगवान श्री केशवदेव जी को नरसिंह स्वरूप का विशेष श्रृंगार धारण कराया गया।

संध्या बेला के नियत मुहूर्त के अनुसार कलश स्थापना व पंचोपचार पूजन के पश्चात भगवान नरसिंह के प्रतीक स्वरूप शालिग्राम जी का पंचामृत अभिषेक उपरांत विशेष आरती की गयी ।

इस अवसर पर भागवत-भवन में दशावतार दर्शन वीथी में स्थित भगवान नरसिंह जी के चित्र का भी पूजन-अर्चन कर आरती के उपरांत उपस्थितजन को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त मुख्य अधिशासी राजीव श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी विजय बहादुर सिंह, पूजाचार्य विन्ध्येश्वरी प्रसाद अवस्थी, रामावतार अवस्थी, महेश चन्द्र शर्मा, श्रीकृष्ण झा, कृष्ण बिहारी पाठक, ब्रह्मानंद, राधावल्लभ आचार्य, बलराम शर्मा, मनीष कुमार व विनोद शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।