मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण के ब्रज में भक्ति के अनेक रूप हर समय देखने को मिलते रहते हैं. ठाकुर जी की सेवा करने और उनके दर्शनों के लिए लोग देश—विदेश से खिंचे चले आते हैं. भगवान के मनोहारी रूप के दर्शन कर भक्त भावविभोर हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला सोमवार को गोवर्धन में. यहां भक्ति का अलग ही रंग देखने को मिला. सोमवार को गिरिराज जी को सवा लाख आम का भोग लगाया गया. भगवान का दरबार भी सुगंधित फूलों से सजाया गया था.
श्रद्धालुओं ने जब इस मनोहारी रूप के दर्शन किए तो आनंदित हो उठे. गिरिराज जी के जयकारों के साथ पूरा वातावरण गूंज उठा. मंदिर के सेवायत शंकर कौशिक ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि मुखारविंद मंदिर में पहली बार सवा लाख आम के भोग का आयोजन हुआ है. सवा लाख आम का भोग प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित किया जाएगा.