आगरा। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के बैनर तले आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 11 पार्क में श्रीमद् भागवत कथा की त्रिवेणी प्रवाहित हो रही है। राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू अमृत वर्षा कर रहे हैं और हजारों श्रद्धालु आनंदित होकर झूम रहे हैं। आस्था चैनल पर लाइव प्रसारण के माध्यम से भी देश और दुनिया के लाखों श्रद्धालु अपना जीवन सफल कर रहे हैं।
कथा के दूसरे दिन सोमवार को राजा परीक्षित जन्म एवं सुखदेव जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वर्णन करते हुए गोकर्ण और धुंधकारी के प्रसंग में चिन्मयानंद ने समझाया कि अपने बच्चों को कुसंगति से बचाओ। उन्हें सत्संग और कथाओं में लेकर आओ। भागवत के मंत्र उनका तन मन पवित्र कर देंगे। समय-समय पर घर पर ब्राह्मणों से हवन पूजन करवाओ। वैदिक मंत्रोच्चारों से घर सात्विक और पवित्र होगा।
उन्होंने कहा कि भगवान पर भरोसा रखो। भक्ति के मार्ग पर श्रद्धा के साथ विश्वास भी जरूरी है। जगत मजूरी देत है तो क्यों राखे भगवान.. एक प्रसंग में समझाया कि अनासक्त भाव से जीवन जियो तो घर ही आश्रम बन जाएगा। फिर वन जाने की आवश्यकता नहीं। इस दौरान इस भजन पर सब सुध बुध भूल गए- “मेरे गोपाल आ भी जा, तड़प रहा है मन मेरा..”
कथा समापन पर मुख्य यजमान राकेश बंसल ब्रश वाले, मंजू बंसल, सुगंधी परिवार, प्रतीक बंसल, पूर्विका बंसल, विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल पेंट, ट्रस्टी सुमन गोयल, पार्षद जितेंद्र पाराशर (फौजी भाई), प्रदीप खंडेलवाल एडवोकेट, मनोज गुप्ता, केएम सिंघल, हरिओम गोयल, आदर्श नंदन गुप्त, विजय वर्मा, भिक्की लाल अग्रवाल, भोला नाथ अग्रवाल, अंबुज अग्रवाल, राकेश गुप्ता, अरुण वर्मा, संजय अग्रवाल, ममता सिंघल, तीरथ कुशवाह, महेश जौहरी, डॉ. एसपी सिंह, प्रवीण कुमार अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, चेतन वर्मा और मनीष अग्रवाल ने प्रमुख रूप से आरती उतारी।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.