अब एक फिर कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए अच्छी न्यूज़ नहीं है। दरअसल, उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग फिर से टल गई है। डायरेक्टर अनीस बज्मी की इस फिल्म में कियारा आडवाणी, तब्बू जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं।
बता दें, 2007 में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी आहूजा, अमीषा पटेल जैसे एक्टर्स नजर आए थे।
जुलाई में होना था शूट
बीते दिनों खबर आई थी कि ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग जुलाई के मध्य में शुरू हो सकती है। इस अपडेट के बाद कार्तिक के फैंस काफी खुश हो गए थे। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि खुशी ज्यादा वक्त के लिए नहीं थी। इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र की मानें तो अगस्त के मध्य तक फिल्म फ्लोर पर नहीं जाएगी।
कास्ट और क्रू को भेजा गया मेल
सूत्र के मुताबिक इस बारे में पूरी कास्ट और क्रू को प्रॉडक्शन हाउस की ओर से ई-मेल भेज दिया गया है।
अनीस बज्मी ने कहा है कि ‘कोविड की वजह से ही फिल्म पोस्टपोन हुई है। अभी डर इस बात का है कि हमने सेट लगाया और लॉकडाउन हो गया तो क्या होगा। बहुत सारी चीजें सोचनी पड़ती हैं। यही वजह है कि हम इंतजार कर रहे हैं। आने वाले दिनों में शूटिंग मुंबई में ही होगी।’
-एजेंसियां