पीएम मोदी ने सोनमर्ग जेड-मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन, कहा- तेजी से बदल रहा है अब कश्मीर

Exclusive

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (13 जनवरी ) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया। यह टनल समुद्र तल से 8652 फीट की ऊंचाई पर बनी है। टनल श्रीनगर को सोनमर्ग और लद्दाख से हर मौसम में जोड़ने में मददगार साबित होगी। इस टनल की लंबाई 6.4 किलोमीटर है। यह डबल लेन टनल श्रीनगर-लेह हाईवे (NH-1) पर स्थित है। टनल बनने से बर्फबारी की वजह से छह महीने तक बंद रहने वाला यह रुट अब सालभर चालू रहेगा। इस सुरंग के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि कश्मीर अब तेजी से बदल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं यहां आता हूं कि तो मुझे अपने पुराने दिन याद आ जाते हैं। तब भी बर्फबारी खूब होती थी लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों की गर्मजोशी ऐसी होती थी कि ठंड का अहसास नहीं होता था। आज का दिन बहुत खास है,आज पूरे देश में उत्सव का माहौल है, आज ही महाकुंभ शुरू हो रहा है, आज पंजाब समेत पूरा भारत लोहड़ी और मकर संक्राति का पर्व मना रहा है।

पीएम ने कहा कि आज मुझे देश को सोनमर्ग सुरंग सौंपने का मौका मिला है। जम्मू-कश्मीर लद्दाख की एक और मांग पूरी हुई है। यह मोदी है, जो वादा करता है, उसे पूरा करता है। इस सुरंग के साथ लेह और कारगिल के लोगों की भी जिंदगी आसान होगी। हिमपात से जो रास्ते बंद होने की परेशानी होती थी, वह अब कम होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश और जम्मू-कश्मीर की उन्नति के लिए श्रमिकों ने जीवन को संकट में डालकर कठिन परिस्थितियों में काम किया है। हमारे सात श्रमिक साथियों ने अपनी जान गंवाई। लेकिन हमारे श्रमिक साथी अपने संकल्प से डिगे नहीं, किसी ने घर वापस जाने की बात नहीं की। हमारे श्रमिक साथियों ने सभी चुनौतियों को पूरा करते हुए इस काम को पूरा किया है। जिन सात श्रमिकों ने अपने प्राण गवांए हैं, मैं आज उनको पुन: स्मरण करता हूं।

पीएम ने कहा कि आने वाले समय में यहां रोड और रेल प्रोजेक्ट पूरे होने वाले हैं। कश्मीर वादी अब रेल से भी जुड़ने वाली है। इसे लेकर यहां खुशी का माहौल है। यह जो रेल कश्मीर तक आने लगी है, अस्पताल बन रहे हैं, कॉलेज बन रहे हैं, यही तो नया जम्मू-कश्मीर है। इस सुरंग से सोनमर्ग समेत इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन को नए पंख लगने वाले हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र तभी बन सकता है, जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार विकास से पीछे न छूटे। इसके लिए हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ काम कर रही है।

इस टनल के शुरू होने से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सफर का समय एक घंटे से घटकर मात्र 15 मिनट रह जाएगा। इस रूट पर गाड़ियों की रफ्तार 30 किमी प्रति घंटा से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी। दुर्गम पहाड़ियों वाले इस इलाके में जहां पहले 3-4 घंटे लगते थे, अब यह दूरी महज 45 मिनट में तय की जा सकेगी। इस प्रोजेक्ट काे 2700 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। यह टनल जहां एक ओर टूरिज्म के लिहाज से फायदा होगा वहीं, देश की सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद अहम होगी। बर्फबारी के समय सेना का रसद और सामान एयरफोर्स की बजाय अब सड़क मार्ग से आसानी से पहुंच सकेगा। टनल बनने से लद्दाख और कारगिल तक पहुंचने में सेना को कम समय और लागत लगेगी। साथ ही सोनमर्ग को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में डेवलप करने में मदद मिलेगी।

जेड मोड़ टनल के बाद जोजिला टनल का निर्माण 2028 तक पूरा होगा। इसके तैयार होने के बाद बालटाल, कारगिल और लद्दाख तक ऑल वेदर कनेक्टिविटी संभव होगी। दोनों टनल की कुल लंबाई 12 किलोमीटर होगी और यह एशिया की सबसे लंबी टनल बन जाएगी। फिलहाल हिमाचल प्रदेश की अटल टनल एशिया की सबसे लंबी टनल है।

साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.