पनामा पेपर्स लीक मामला: ED के दिल्ली दफ़्तर पहुँची ऐश्वर्या राय बच्चन

Entertainment

पनामा पेपर्स लीक मामले में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली दफ़्तर पहुँची हैं. ईडी ने उन्हें पेश होने के लिए नोटिस दिया था लेकिन वे दो मौक़ों पर पहुँच नहीं पाई थीं. पनामा पेपर्स लीक में भारत के 500 से ज़्यादा नागरिकों के नाम हैं.

पनामा पेपर्स कही जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय पड़ताल का हिस्सा कई अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थान बने थे. भारत में इंडियन एक्सप्रेस अख़बार इसका हिस्सा था.

पनामा पेपर्स में लीक हुए दस्तावेज़ों में कई मशहूर हस्तियों पर ग़ैर क़ानूनी ढंग से विदेश में पैसा रखने के आरोप हैं.
दुनिया में सबसे अधिक गोपनीयता से काम करने वाली पनामा की कंपनी ‘मोसाक फोंसेका’ के लाखों कागज़ात वर्ष 2016 में लीक हो गए.

इन दस्तावेज़ों से पता चलता है कि मोसाक फोंसेका ने किस तरह अपने ग्राहकों को कर बचाने, कर की चोरी, काले धन को वैध बनाने और प्रतिबंधों से बचने में मदद की.

इन दस्तावेज़ों की जांच ‘अंतर्राष्ट्रीय कनसोरशियम ऑफ़ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स’ (आईसीआईजे) ने 100 मीडिया कंपनियों के साथ मिलकर की.

-एजेंसियां