मुंबई। बॉलीवुड में ड्रग्स के केस की जांच कर रही NCB ने अर्जुन रामपाल को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन अर्जुन ने एनसीबी से कुछ दिनों की मोहलत मांगी है। अर्जुन रामपाल को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस मामले में ड्रग्स के एंगल से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने जांच शुरू की जिसमें कई एक्टर्स से पूछताछ हुई और कई कथित ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी भी हुई। इस मामले में एक्टर अर्जुन रामपाल का भी नाम सामने आया जिनसे दोबारा पूछताछ के लिए NCB ने नोटिस दिया था लेकिन उन्होंने एजेंसी से कुछ दिनों की मोहलत मांगी है।
दरअसल एनसीबी ने दोबारा पूछताछ के लिए अर्जुन रामपाल को समन भेजा था और बुधवार 16 दिसंबर को एनसीबी दफ्तर में पेश होने को कहा था। अब अर्जुन रामपाल ने एनसीबी से 21 दिसंबर 2020 तक की मोहलत मांगी है। इससे पहले अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से नवंबर के महीने में लंबी पूछताछ हुई थी। 9 नवंबर को एनसीबी की एक टीम ने अर्जुन रामपाल के घर पर रेड मारी थी और उनके कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को अपने कब्जे में ले लिया था।
बता दें कि इससे पहले ड्रग्स मिलने पर एनसीबी ने गैब्रिएला के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को भी हिरासत में लिया था। इसके बाद एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बारटेल को भी गिरफ्तार कर लिया था। अभी तक इस केस में कई गिरफ्तारियों सहित दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह जैसे कलाकारों से भी पूछताछ हो चुकी है।
-एजेंसियां