जॉर्जिया में 130 फीट ऊंची पहाड़ की चोटी पर रहता है यह एक अकेला इंसान

Cover Story

दुनिया में ऐसी कई अजीबोगरीब जगहें हैं, जहां अक्सर लोग जाने से कतराते हैं, लेकिन जॉर्जिया के एक साधु ऐसे हैं जिन्होंने 130 फीट ऊंची पहाड़ी पर अपना घर बनाया है। हैरानी की बात तो ये है कि इस घर में वह अकेले ही रहते हैं।

इस साधु का नाम मेक्जिम है और वो एक साधु हैं। इतनी ऊंची पहाड़ी पर वो पिछले 25 सालों से अकेले रह रहे हैं। उनका ऐसा मानना है कि यहां रहने के दौरान वह भगवान के और भी करीब पहुंच चुके हैं।

इस पहाड़ी पर से यह साधु हफ्ते में सिर्फ दो बार ही नीचे उतरते हैं। यहां चढ़ने-उतरने के लिए 131 फीट की सीढ़ियां बनाई गई हैं। पहाड़ी पर से सीढ़ियों के सहारे नीचे उतरने में तकरीबन 20 मिनट का समय लगता है।

इस पहाड़ी को ‘कात्स्खी पिलर’ के नाम से जाना जाता है। मेक्जिम को चाहने वाले समय-समय पर उनकी जरूरतों का सामान ऊपर तक पहुंचा देते हैं। साधु ने पहाड़ी की चोटी पर जो घर बनाया है, उसमें एक प्रार्थना कक्ष भी है, जहां कई लोग आकर प्रार्थना करते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साधु बनने से पहले मेक्जिम जब युवा अवस्था में थे, तो वो शराब और ड्रग्स के आदी थे। इस दौरान वो एक बार जेल भी गए, लेकिन जब वो जेल से बाहर आये तो उनका जीवन बदल गया और वह एक साधु बन गए।

-एजेंसियां