नई दिल्ली। जेम्स बॉन्ड (James Bond) का किरदार निभा चुके महान अभिनेता सर सीन कॉनेरी (Sean Connery) का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने सात फिल्मों में बॉन्ड का किरदार निभाया था। स्कॉटिश मूल के अभिनेता सीन को ऑस्कर, बाफ्टा और तीन गोल्डन ग्लोब सहित कई पुरस्कार मिले थे।
हाल ही में एक सर्वेक्षण किया गया था कि जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले अभिनेताओं में से सबसे पसंदीदा कौन है? इसमें सर सीन कॉनेरी पहले नंबर पर रहे थे। सीन कॉनेरी (Sean Connery) को 44 फीसदी वोट मिले। 32 फीसदी वोट के साथ टिमोथी डाल्टन को दूसरा नंबर और 23 फीसदी वोट के साथ पियर्स ब्रॉसनन को तीसरा स्थान मिला था।
सर सीन की अन्य फिल्मों में ‘द हंट फॉर रेड अक्टूबर’, ‘इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रूसेड और द रॉक शामिल है। सर सीन को ‘द अनटचेबल्स’ के लिए पहली बार 1988 में ऑस्कर मिला था। इस फिल्म में उन्होंने आइरिश पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी। इसी साल अगस्त में उन्होंने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था।
इन फिल्मों में बने थे 007
डॉक्टर नो
फ्रॉम रशिया विथ लव
गोल्डफिंगर
थंडरबॉल
यू ओनली लिव ट्वाइस
डायमंड्स आर फॉरेवर
– एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.