जानिए! एयर प्यूरिफायर के बिना भी आप कैसे काम चला सकते हैं

Life Style

कुछ बड़े शहरों, खासकर दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण इस कदर समस्या बन गया है कि घर के अंदर की हवा भी साफ नहीं है। ऐसे में एयर प्यूरिफायर आज की जरूरत बन गए हैं। कई लोग अपने घरों में एयर प्यूरिफायर लगवा रहे हैं। हालांकि, अगर आप घर में एयर प्यूरिफायर नहीं लाना चाहते हैं तो आपके पास और भी विकल्प हैं। देखिए, एयर प्यूरिफायर के बिना भी आप कैसे काम चला सकते हैं।

एयर ह्यूमिडिफायर

एयर प्यूरिफायर के साथ-साथ इन दिनों ह्यूमिडिफायर का चलन भी बढ़ रहा है। आप इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है, जो सांस या नाक से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित हैं या जो बहुत जल्दी एलर्जी का शिकार होते हैं।

किचन में जरूर लगवाएं चिमनी और एग्जॉस्ट फैन

घर में हो हवा का सर्कुलेशन

शाम में करीब 3 से 5 बजे घर के दरवाजे और खिड़कियां कुछ देर के लिए खोल दें। घर के अंदर हवा का सर्कुलेशन होना जरूरी है।

घर ले आएं ये पौधे

घर के अंदर एलोवेरा, एरिका पाम, इंग्लिश आईवी, स्पाइड प्लांट आदि पौधे लगाएं। ये घर के अंदर के पलूशन को कम करते हैं।

-एजेंसियां