भोजपुरी के लोकप्रिय गायक दीपक दिलदार की बहुचर्चित फिल्म ‘हमार बहुरानी’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इसकी जानकारी फिल्म के निर्देशक दीपक जे चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘हमार बहुरानी’ उच्च सामाजिक मानदंडों वाली फिल्म है। इसकी पटकथा बेहद शानदार होने वाली है। फिल्म की कहानी से संवाद और गाने लोगों को खूब पसंद आने वाले हैं। हम लोग इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर कर रहे हैं।
वक्रतुंडाय पिक्चर की बहुचर्चित फिल्म ‘हमार बहुरानी’ के निर्माता विशाल सिंह और विजय चौरसिया हैं, जिन्होंने बताया कि फिल्म में दीपक दिलदार के साथ इंडस्ट्री के और भी कई मशहूर चेहरे हमारी टीम में शामिल होने वाले हैं। यह फिल्म बेहद इंटरटेनिंग होगी। इसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है। बांकी चीजों पर काम चल रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म की कहानी से दर्शक खुद को कनेक्ट कर पाएंगे। और सब लोग अपने परिवार के साथ फिल्म देख पाएंगे। लेखक और डायलॉग कल्याण सेन ने त्यार किया है ,फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला है । फिल्म से जुड़ी बांकी जानकारी हम जल्द ही साझा करेंगे।
-संजय भूषण पटियाला