जरा सोचिए कि क्या आपका पार्टनर आपसे अब भी प्यार करता है

Life Style

अगर आपके रिलेशनशिप में बार-बार कड़वाहट आ रही है तो Breakup करने में ही समझदारी है। लेकिन यही वो मोड़ है जहां पर आपके गलत फैसले लेने की भी पूरी संभावना है। रिलेशन में हर समस्या का अंतिम उपाय Breakup ही नहीं होता है।

इसलिए हो सकता है कि Breakup के बाद आपको अपने फैसले पर पछतावा हो रहा हो। अगर आप कन्फ्यूज हैं कि क्या आपने सही फैसला लिया या नहीं तो इन सवालों के जवाब तलाशें और अपने फैसले पर विचार करें।

कितनी गंभीर थी समस्या?

गहरी सांस लें और ठंडे दिमाग से सोचें कि जिस वजह से आपने ब्रेकअप किया उस वजह का 5 साल बाद आपके रिलेशनशिप में कोई महत्व होता या नहीं?

कहीं ऐसा तो नहीं कि यह फैसला मामूली से गुस्से के कारण ले लिया गया। क्या समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता था?

जिस वजह से आपने यह फैसला लिया वह कितनी गंभीर है?
इस बारे में शांत मन से सोचें और फैसला लें।

क्या आपके पास तर्क था?

कभी-कभी हम भावनाओं में बहकर फैसले लेते हैं। थोड़ा गौर करिए कि क्या वाकई आपके पास ब्रेकअप करने की वजह थी या फिर आपके रिश्ते में कुछ खटास थी और आपने सब्र करने की जगह आसान रास्ता चुना।

क्या आपका पार्टनर आपके लिए सही नहीं था?

कभी-कभी दूरी प्यार को और बढ़ा देती हैं। क्या दूर होने के बाद आपको एहसास होता है कि आपके ब्रेकअप की वजह ठोस नहीं थी। आपका पार्टनर आपके लिए समर्पित था और आपसे प्यार करता था?

क्या उसे अब भी आपसे प्यार है?

ब्रेकअप के बाद दोनों के लिए ही आगे बढ़ना मुश्किल होता है। अगर अब भी दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार हो तो यह और मुश्किल होता है। जरा सोचिए कि क्या आपका पार्टनर आपसे अब भी प्यार करता है और जब भी आपको जरूरत होती है वह आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है?

-एजेंसियां