मथुरा। भाजपा की जनविश्वास यात्रा का आज शुभारंभ करने से पूर्व ब्रज भूमि पर उतरने के ठीक बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर भगवान श्री केशवदेव के दर्शन किए। प्रदेश के ऊर्जा मंंत्री श्रीकांत शर्मा भी मुख्यमंत्री के साथ रहे।
आधिकारिक कार्यक्रम में उल्लेख न होने के बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम श्रीकृष्णजन्मभूमि के दर्शन कर भगवान केशवदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर पूजाचार्यों ने उन्हें विजयी भव का आशीर्वाद दिया तथा श्रीकृष्णजन्मस्थान सेवा संस्थान की प्रबंध-समिति के सचिव कपिल शर्मा व हिंदूवादी नेता गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने योगी जी को कृष्णार्जुन के रथ की प्रतिकृति भेंट की तथा 2022 के चुनावी रण हेतु शुभकामनाएं दीं।