गोरखपुर: पत्नी से 15 हजार रुपये महीना मांग रहा था पति, मना करने पर सिलबट्टे से मारकर ले ली जान

Crime

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में जिस वक्त उसने अपनी पत्नी पर वार किए वो अपने कमरे सो रही थी। पास में 13 साल का बेटा भी सोया हुआ था। मां की चीख सुनकर नींद से जाग गए बेटे ने पिता को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसे भी दौड़ा लिया। बेटे ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। उसकी सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। इसी दौरान मौका पाकर आरोपी वहां से फरार हो गया। महिला को आनन-फानन में मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामला गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के अतरौला गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार अतरौली गांव के रहने वाले रवि प्रताप की पत्नी आशा भारती (उम्र 36 वर्ष) कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिका थीं। आरोप है कि रविवार की रात सोते समय उनके पति रवि प्रताप ने उनके सिर पर सिलबट्टे से कई वार किए। इन वारों से आशा गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

मेडिकल स्टोर चलाता है रवि, फिर भी पत्नी से रुपयों की करता था मांग

परिजनों का कहना है कि आशा भारती गोला के कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिका थीं। वहीं रवि प्रताप मेडिकल स्टोर चलाता है। कमाई का जरिया होने के बावजूद वह अपनी पत्नी से हर महीने 15 हजार रुपए की मांग करता था। पत्नी ने 15 हजार देने से मना किया था। वह पांच हजार रुपए हर महीने देने पर राजी हो गई थी। रवि प्रताप को यह मंजूर नहीं था। पैसे को लेकर ही दोनों में विवाद होता रहता था।

रविवार की रात में भी पैसा को लेकर विवाद हुआ। आशा भारती अपने 13 वर्षीय बेटे को लेकर कमरे में सो रही थी। सोने के दौरान ही पति ने सिलबट्टा से पत्नी के सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया। मां की चीख सुन बेटा जग गया। उसने पिता को रोकने का प्रयास किया तो रवि ने उसे भी मारने के लिए दौड़ा लिया। बेटे ने भाग कर अपनी जान बचाई और आसपास के लोगों को बुलाया।

इसी दौरान रवि प्रताप मौका देख कर वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने आशा को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। रवि प्रताप उरुवा थाना क्षेत्र के देवराज में रहता है। वह वहीं पर एक मेडिकल स्टोर भी चलाता है।