कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सुनील शेट्टी का अपार्टमेंट सील

Entertainment

मुंबई। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए साउथ मुंबई स्थित सुनील शेट्टी के अपार्टमेंट के सील किए जाने की खबर है। कोरोना ने एक बार फिर से तूफान उठने का इशारा करना शुरू कर दिया है। इस बीमारी के बढ़ते मामलों को देखकर मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है, जिसमें सुनील शेट्टी रहते हैं।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बीएमसी ने साउथ मुंबई में अल्टामाउंट रोड पर स्थित पृथ्वी अपार्टमेंट बिल्डिंग को सील कर दिया है जहां कुछ लोग COVID 19 पॉजिटिव मिले हैं। इसी बिल्डिंग में सुनील शेट्टी भी रहते हैं। हालांकि सुनील शेट्टी और उनकी फैमिली सुरक्षित है।

बता दें कि मुम्बई के कोरोना संबंधी नियमों के मुताबिक अगर किसी भी इमारत में पांच या फिर उससे अधिक कोरोना के केस पाए जाते हैं तो उसे माइक्रो कंटेन्टमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया जाता है। अगर किसी इमारत में कोरोना के पांच से कम केस पाए जाते हैं, तो इमारत के संबंधित फ्लोर को सील किया जाता है।

-एजेंसियां