करियर की शुरुआत में मेरे साथ सही तरीके से बर्ताव नहीं किया जाता: मृणाल ठाकुर

Entertainment

मृणाल ठाकुर की फिल्म आ रही है ‘जर्सी’। इसमें इनके अपोजिट हैं शाहिद कपूर। थिएटर में रिलीज होनी थी 31 दिसंबर को लेकिन ओमिक्रॉन की वजह से इसकी डेट पोस्टपोन कर दी गई है। हालांकि स्टार्स ने फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। टीवी के ज्यादातर रियलिटी शो में ये दिखाई दिए। इसी दौरान एक इंटरव्यू में मृणाल ठाकुर ने इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों के बारे में बताया कि उनके साथ कैसे बर्ताव किया जाता था, जिससे वह बहुत अफेक्ट हो जाया करती थीं।

फिल्मी करियर की तो शुरुआत मृणाल ने रितिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ से की थी लेकिन एक्टिंग में उनका सफर टीवी शो ‘मुझसे कुछ कहती… ये खामोशियां’ से शुरू हुआ था। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में मृणाल ने इंडस्ट्री में कदम रखने के दौरान का किस्से सुनाते हुए बताया, ‘जब मैंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की तो मेरे साथ सही तरीके से बर्ताव नहीं किया जाता था। मैं घर आकर रोती थी। मैंने अपने पैरेंट्स से कहा कि मुझे यह अच्छा नहीं लग रहा है। इस बात पर उन्होंने मुझे समझाया कि मैं अगले दस साल की सोचूं। इससे लोग जब मेरी तरफ देखेंगे तो कुछ सीखेंगे। उनको महसूस होगा कि अगर यह लड़की कर सकती है तो मैं भी कर सकती हूं।’

उन्होंने अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया। कहा, ‘मैं अपने पेरेंट्स की बहुत शुक्रगुजार हूं कि जो चीज नही थी भी न, उसके लिए मेरे पेरेंट्स ने कड़ी मेहनत करना सिखाया। इसलिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं।’

बता दें कि फिल्म ‘जर्सी’ साल 2019 में आई तेलुगू फिल्म का ऑफिशियल रिमेक है। फिल्म की कहानी एक क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें मृणाल ठाकुर शाहिद कपूर की पत्नी और पंकज कपूर शाहिद के मेंटर के किरदार में नजर आएंगे।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.