देहरादून। कोरोना के कारण चारधाम यात्रा देर में शुरू हुई परंतु नवंबर के शुरुआती सप्ताह से धामों के कपाट बंद होने से पूर्व ही लगभग चार लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारधाम के दर्शन कर रिकॉर्ड बना लिया है।
अब भी उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपने चरम पर है, धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस साल कोरोना काल में यात्रा देर में शुरू होने के बावजूद तीर्थयात्रियों की संख्या रिकॉर्ड चार लाख पहुंच गई है, जिसमें से अकेले दो लाख से अधिक तीर्थयात्री अब तक केदारनाथ धाम पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर चल रही तैयारियां
चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात सुचारू है। केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम दर्शन कार्यक्रम के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन सहित देवस्थानम बोर्ड की तैयारियां चल रहीं हैं।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी तक रिकॉर्ड चार लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे हैं। इसमें से आधे से अधिक तीर्थयात्री अकेले श्रीकेदारनाथ धाम पहुंचे हैं। ऋषिकेश चारधाम यात्रा बस टर्मिनल तथा हरिद्वार बस अड्डे से तीर्थयात्री चारधामों को प्रस्थान कर रहे हैं। ऋषिकेश यात्रा बस टर्मिनल परिसर पर प्रशासन, पुलिस, पर्यटन, देवस्थानम, परिवहन, नगर निगम, संयुक्त रोटेशन यात्रा हेल्प डेस्क व कोविड जांच केंद्र चल रहा है।
– एजेंसी