आगरा: ईदगाह कालोनी में नवनिर्मित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का हुआ महामस्तकाभिषेक, श्रद्धालुओं के लिए खुले पट

Religion/ Spirituality/ Culture

आगरा। 108 फनी सवा सात फीट की पद्मासन 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान की धवल प्रतिमा के साथ आज ओल्ड ईदगाह कालोनी भगवान आदिनाथ के जयकारों से गूंज उठी। मंत्रोच्चारण के साथ भगवान की प्रतिमा सहित मंदिर में छत्र, भामंडल, घंटा, चमर की भी स्थापना हुई। मुनिश्री विशालसागर, मुनिश्री वीरसागर व नुनिश्री धवलसागर के करकमलों द्वारा मंदिर कमेटी के सदस्यों ने मंदिर के शिखर पर सात स्वर्ण कलश व ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट भी खुल गए।

प्रातः मुनिश्रियों के सानिध्य में शांतिधारा के पवित्र उच्चारण के साथ आज ओल्ड ईदगाह कालोनी में नवनिर्मित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 108 कलशों से जल से विधि विधान के साथ महामस्तकाभिषेक सम्पन्न हुआ। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भक्ति-भाव के साथ भाग लिया।

इसके उपरान्त सात स्वर्ण कलश व स्वर्ण ध्वज स्थापना मुनिश्री संग राकेश कुमार, मुकेश, बृजेश, संजेश, मनोज, राजीव, अतुल, नमित, रोनित, श्रेयस, रुचि, प्रीति, सिमलेश, लवी आदि ने किया। संचालन बाल प्रह्मचारी प्रदीप भैया ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से रिंकू जैन, अमित जैन, अनिल जैन, रिखव जैन, राकेश, अतुल, अभय, पुनीत, कुलदीप, राजकुमार, रविन्द्र, अजय, अनिल, संजय, दीपक, अजीत, पंकज आदि उपस्थित थे।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.