मुंबई। साल 1993 में रिलीज सुभाष घई की फिल्म ‘खलनायक’ ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की यह फिल्म जहां एक ओर सुपरहिट साबित हुई थी वहीं यह फिल्म अपने गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ के कारण खूब विवादों में भी रही थी। इस गाने पर उन दिनों अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे। फिल्म के ऑडियो कैसेट्स को जलाया गया। नीना गुप्ता और माधुरी दीक्षित के साथ ईला अरुण की भी खूब आलोचना हुई। नीना गुप्ता ने अब अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ में इस गाने की शूटिंग को लेकर एक और खुलासा किया है।
नीना गुप्ता ने बताया है कि इस गाने की शूटिंग के दौरान वह शर्म से पानी-पानी हो गई थीं।
पैडेड ब्रा पहनने की दी थी सलाह
नीना गुप्ता की किताब को सोमवार को करीना कपूर खान ने लॉन्च किया है। किताब में नीना ने अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं। किताब में एक चैप्टर है ‘चोली के पीछे क्या है’, नीना इसमें बताती हैं कि इस गाने की शूटिंग के दौरान फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने उन्हें ‘पैडेड ब्रा’ पहनने की सलाह दी थी और तब उन्होंने इसको लेकर काफी शर्म महसूस किया था।
जब पहली बार गाना सुना, समझ गई थी…
नीना किताब में लिखती हैं, ‘जब मैंने पहली बार यह गाना सुना था, मुझे पता था कि यह कैची सॉन्ग है। लेकिन जब सुभाष घई ने मुझे बताया कि इसमें मेरा रोल क्या होगा तो मैं इसके करने से हिचक रही थी। मुझे यह जानकार तो बहुत खुशी हुई कि गाने में मेरा वाला हिस्सा मेरी दोस्त ईला अरुण गा रही हैं, उनके साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया था। लेकिन मैं वो नहीं कर सकती थी, जो मुझसे कहा गया।’
सुभाष घई ने देखते ही कहा, कुछ भरो
नीना किताब में आगे लिखती हैं, ‘उन्होंने मुझे गुजराती आदिवासी कपड़े पहनाए और अप्रूवल के लिए डायरेक्टर सुभाष घई के पास भेज दिया। वह मुझे देखते ही चीखे- नो! नो! नो! नो! कुछ भरो। मैं शर्मिंदा हो गई। मेरे विचार से वह मेरी चोली के लिए यह कह रहे थे कि इसे और भरो। मैं जानती थी कि यह पर्सनल नहीं था। उन्होंने अपनी नजर में कुछ और विजुअलाइज किया था। रोल के लिए कुछ बड़ा। मैंने उस दिन शूटिंग नहीं की।’
फिर हेवी पैडेड ब्रा पहनकर की शूटिंग
नीना आगे बताती हैं कि अगले दिन जब वह सेट पर पहुंची तो उन्हें सुभाष घई के पास दूसरे आउटफिट में ले जाया गया। इस पर बार उन्हें एक हेवी पैडेड ब्रा भी दिया गया था। इस बार जब सुभाष घई ने उन्हें देखा तो वह संतुष्ट थे। नीना कहती हैं, ‘सुभाष घई को सीन के लिए जो भी चाहिए होता था, वह उसके लिए बहुत खास इंस्ट्रक्शन देते थे। यही वजह थी कि वह इतने अच्छे निर्देशक थे।’
डेविड धवन के कारण रो पड़ी थीं नीना
नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में डेविड धवन के साथ भी अपने एक किस्से का जिक्र किया था। नीना ने बताया कि एक बार डेविड धवन ने उन्हें सेट पर रुला दिया था। ‘फिल्म कम्पेनियन’ को दिए इंटरव्यू में नीना ने बताया था कि तब जूह चावला ने उन्हें शांत करवाया था। नीना ने यह भी कहा कि डेविड धवन के लिए उनके मन में कोई मैल नहीं है।
-एजेंसियां