अनुसंधानकर्ताओं ने दी चेतावनी: हर दिन 2 अंडे से ज्यादा खाना हो सकता है जानलेवा साबित

Health

अगर आप भी अंडा प्रेमी हैं तो आपके लिए एक बैड न्यूज है। अनुसंधानकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर हर दिन 2 अंडे से ज्यादा खाना जानलेवा साबित हो सकता है।

जी हां, इस नई रिसर्च में बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति हर दिन 2 अंडे से ज्यादा खाता है तो उसे कार्डियोवस्क्युलर डिजीज यानी दिल से जुड़ी बीमारियां होने और उसकी मौत होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

30 हजार लोगों की डायट पर 31 साल तक रखी गई नजर

अमेरिकन मेडिकल असोसिएशन नाम के जर्नल में प्रकाशित इस स्टडी में अमेरिका के करीब 30 हजार लोगों की डायट, उनकी सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतों पर करीब 31 साल तक नजर रखी गई। अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचूसेट्स की प्रफेसर कैथरीन टकर कहती हैं, ‘हमारी स्टडी के नतीजे बताते हैं कि अंडे में जो कलेस्ट्रॉल पाया जाता है अगर उसका ज्यादा मात्रा में सेवन किया जाए तो सेहत पर इसका बुरा असर पड़ता है।’

एक बड़े अंडे में 200 मिलीग्राम तक होता है कलेस्ट्रॉल

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ ऐग्रीकल्चर के मुताबिक एक बड़े अंडे में करीब 200 मिलीग्राम तक कलेस्ट्रॉल पाया जाता है। ऐसे में हर दिन 300 मिलीग्राम से ज्यादा कलेस्ट्रॉल का सेवन दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को 17 प्रतिशत और समय से पहले मौत के खतरे को 18 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। कैथरीन कहती हैं, ‘मेरा तो यही सुझाव है कि हर दिन 2 अंडे या 2 ऑमलेट से ज्यादा का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि न्यूट्रिशन का मतलब ही है संयम और सही बैलेंस।’

-एजेंसियां