अजय देवगन की फ़िल्म ‘मे-डे’ का नाम बदलकर अब हुआ ‘रनवे 34’

Entertainment

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बीते दिन इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर कर फैन्स को सोच में डाल दिया था। हालांकि अब उन्होंने उस पर से पर्दा उठा दिया है।

अजय देवगन, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर फिल्म मेडे (MayDay) का नाम बदलकर अब ‘रनवे 34’ (Runway 34) हो गया है। वहीं फिल्म के फर्स्ट लुक और रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर तीन पोस्टर्स शेयर किए हैं, इन पोस्ट्स के साथ ही किरदार के बारे में एक एक लाइन भी लिखी गई हैं। इन पोस्टर्स के सामने आने से फैन्स एक्साइडिट हो गए हैं।

अजय देवगन का है निर्देशन

याद दिला दें कि अजय देवगन बीते लंबे वक्त से फिल्म मेडे को लेकर चर्चा में बने हुए थे। हालांकि फिल्म को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आ रही थी। लेकिन अब न सिर्फ फिल्म की प्रमुख कास्ट सामने आ गई है, बल्कि फिल्म का नाम ही बदल गया है। मेडे के नाम को बदलकर अब रनवे 34 कर दिया गया है। वहीं फिल्म में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन प्रमुख किरदार में नजर आएंगे। इसके साथ ही इस फिल्म का निर्देशन अजय देवगन कर रहे हैं।

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.