मुंबई : सितारों से सजी फ़िल्म भूत पुलिस की शूटिंग डलहौजी में शुरू होने वाली है। यह सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, यामी गौतम का साहसिक अभियान है

जिसके लिए कमर कस ली गई है। भूत पुलिस टीम आज शूटिंग के लिए रवाना हो गई। फ़िल्म के निर्माता रमेश तौरानी और अक्षय पुरी हैं।
आज टीम को मुम्बई के निजी हवाई अड्डे पर देखा गया, क्योंकि वे अपने शूट शेड्यूल को शुरू करने के लिए एक निजी चार्टर में डलहौजी गए थे। फ़िल्म का निर्देशन पवन किरपालानी कर रहे हैं।
-अनिल बेदाग़-
Latest posts by up18news (see all)