अन्नू अवस्थी ने ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की ठहाकेदार एंट्री

Entertainment

मुंबई। कानपुर के बेहतरीन हास्य कलाकार और प्रशंसकों के बेहद पसंदीदा, अन्नू अवस्थी जल्द ही एण्डटीवी के शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में अपनी ही भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। कॉमेडी की शैली में सहज अनुभव के साथ, अन्नू एक साल के अंतराल के बाद टेलीविजन पर नजर आने वाले हैं।

गुड़िया (सारिका बहरोलिया) लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रही है और अब अन्नू अवस्थी की एंट्री के साथ, कॉमेडी का स्तर और अधिक बढ़ जाएगा। घर में आने के बाद अन्नू परिवार के हरेक सदस्य की नाक में दम कर देगा। वह गलत तरीके से पैसा कमा ही लेता है और उसकी हरकतों के कारण उसे कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी, लेकिन उसके झांसे में जो भी आयेगा, उसकी जेब जरूर खाली हो जायेगी। लोग भगवान की पूजा करते हैं, अन्नू मार्केटिंग की पूजा करता है। वह जिस भी बातचीत का हिस्सा बनते हैं, वह निश्चित रूप से मार्केटिंग की नौटंकी के साथ खत्म होती है। ऐसे हालात में, क्या गुड़िया उसके चिपकू स्वाभाव को झेल पाएगी? इस परेशानी से कैसे पूरा परिवार छुटकारा पाएगा?

शो का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए, अन्नू अवस्थी ने कहा, ‘‘मैं गुड़िया हमारी सभी पे भारी जैसे शानदार शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। सेट पर होना मुझे अपने घर में होने का एहसास देता है और इसकी वजह है शो का कनपुरिया बैकग्राउंड और शो के सभी कलाकारों का बहुत विनम्र और स्वागतयोग्य होना।

मेरा किरदार एक चिपकू और कंजूस व्यक्ति का है, जिसके लिए पैसा सब कुछ है और जो सिर्फ और सिर्फ मार्केटिंग की बात ही करता है। गुप्ता परिवार में घुसने के बाद, उसे घर से निकालना निश्चित रूप से किसी टास्क से कम नहीं है। हालांकि, मैं खुद के असली रूप में ही शो में एंट्री कर रहा हूं, लेकिन मेरा व्यक्तित्व किसी भी तरह से मेरे किरदार की हरकतों और तौर तरीकों से मेल नहीं खाता। मेरे तौर-तरीके अभी भी वही होंगे। मैं उम्मीद करता हूं मेरे प्रशंसक और दर्शक शो में मेरी परफॉरमेंस का आनंद लेंगे क्योंकि यह मेरा टेलीविजन पर पहला काम है।‘‘


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.