मीका बोला: इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन ही घूम रहा था क्या?

Entertainment

मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड के कई लोग इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट, सुचित्रा कृष्णमूर्ति आदि ने कहा है कि वे शाहरुख खान के साथ खड़े हैं। अब सपोर्ट में गायक मीका सिंह भी आए हैं।

मीका ने ट्विटर पर क्रूज का फोटो शेयर किया और तारीफ करते हुए लिखा है कि कॉर्डेलिया क्रूज कितना खूबसूरत है, काश वह भी वहां होते। उन्होंने मजेदार सवाल भी पूछा है कि इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन ही घूम रहा था क्या? मैंने सुना है कि कई लोग वहां थे, लेकिन मुझे आर्यन के सिवाय कोई दिखा नहीं।

2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज पर चल रही पार्टी में एनसीबी ने प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त कर कुछ लोगों को पकड़ा था जिसमें शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी शामिल है। उनके साथ अरबाज मर्चेण्ट और मुनमुन धामेचा भी हैं। फिलहाल आर्यन से पूछताछ चल रही है और कुछ खुलासे होने की उम्मीद है।

एनसीबी ने शिप वालों से 2 अक्टूबर का शिप का मेनिफेस्टो मांगा है। इसके जरिये उन्हें पता चल जाएगा कि कौन शिप पर चढ़ा, उसके डिटेल्स क्या है। सीसीटीवी फुटेज भी मांगे गए हैं जिसके जरिये सारी स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।

क्रूज के सीईओ से भी पूछताछ होगी और इसके लिए उसे समन भेजा गया है। गौरतलब है कि 2 अक्टूबर के दिन एनसीबी के मुखबिर पोर्ट के बाहर खड़े थे और लगातार डिटेल्स भेज रहे थे। उन्होंने आर्यन खान की फोटो जैसे ही भेजी, एनसीबी ने उन्हें पकड़ लिया।

एनसीबी को कई अहम सबूत मिले हैं। आर्यन खान, अरबाज मर्चेण्ट और मुनमुन धामेचा के जरिये ड्रग्स पेडलर्स का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों को ड्रग्स कैसे मिली, क्रूज में ड्रग्स कैसे पहुंची, इन बिंदुओं पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.