अपने बोल्ड कपड़ों और बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वालीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अब तालिबान को लेकर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उर्फी ने तालिबान पर गुस्सा निकालते हुए उनके पतन की दुआ मांगी और कहा कि वह अपना धर्म दूसरों पर थोपना बंद करे।
तालिबान ने जब से अफगानिस्तान पर कब्जा किया है और वहां अपनी हुकूमत शुरू की है, तब से वहां के नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया है। महिलाओं की आजादी तो पूरी तरह से ही छिन गई है। जहां अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए बुर्का पहनने का सख्त नियम है, वहीं अब उनके लिए एक नया नियम लागू कर दिया गया है। तालिबान ने अकेली महिलाओं के लॉन्ग डिस्टेंस ट्रिप पर रोक लगा दी है।
उर्फी जावेद तालिबान के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस फैसले की निंदा करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अफगानिस्तान की महिलाओं की बुर्का पहने तस्वीर शेयर की है। साथ में लिखा है, ‘तालिबान के पतन की दुआ कर रही हूं। लोगों पर अपना धर्म थोपना बंद करो।’
बता दें कि उर्फी जावेद खुद इस्लाम को नहीं मानतीं और वह फिलहाल भागवत गीता पढ़ रही हैं। उर्फी ने हाल ही ‘इंडियाटुडे’ को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरे पिता बहुत ही रूढ़िवादी सोच के थे। जब मैं 17 साल की थी तो वह मुझे और मेरी मां को छोड़कर चले गए। मेरी मां बहुत धार्मिक प्रवृत्ति की हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी हम पर धर्म नहीं थोपा। ऐसा ही होना चाहिए। आपको अपनी बीवी और बच्चों पर धर्म नहीं थोपना चाहिए। यह दिल से आना चाहिए नहीं तो न तो आप खुश रहेंगे और न ही अल्लाह खुश होंगे।’
उर्फी ने कहा था कि वह फिलहाल भागवत गीता पढ़ रही हैं। वह हिंदू धर्म के बारे में और अधिक जानना चाहती हैं।
-एजेंसियां