आगरा के होटल में खूनी तांडव: शराब पार्टी के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या

Crime

आगरा। ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र में देर रात एक होटल के अंदर हुई फायरिंग ने इलाके में सनसनी फैला दी। टेड़ी बगिया स्थित एसएन होटल में शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद राज चौहान नामक युवक को गोलियों से भून दिया गया। घटना के बाद होटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

होटल के कमरे में शुरू हुआ झगड़ा, गैलरी तक पहुंचते ही चलीं गोलियां

जानकारी के अनुसार एसएन होटल में कुछ युवक देर रात शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो कुछ ही मिनटों में मारपीट और फिर फायरिंग में बदल गई। आरोप है कि बदमाशों ने राज चौहान पर गोलियां चला दीं।

गोली लगने के बाद राज किसी तरह कमरे से बाहर निकलकर होटल की गैलरी तक पहुंचा, लेकिन हमलावरों ने पीछा कर दोबारा फायरिंग कर दी। राज को कई गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटनास्थल से खोखे और शराब की बोतलें मिलीं, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल को घेर लिया गया। पुलिस ने मौके से पांच खोखे और शराब की कई खाली बोतलें बरामद की हैं। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।

राज चौहान का रहा आपराधिक इतिहास, जेल से हाल ही में आया था बाहर

पुलिस के मुताबिक मृतक राज चौहान का आपराधिक इतिहास रहा है। बताया जा रहा है कि वह हत्या के प्रयास के मामले में सजा काट चुका था और हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। जेल से बाहर आने के बाद उसके द्वारा जश्न मनाने और जुलूस निकालने को लेकर भी पहले विवाद हो चुका था, जिस पर उस समय मुकदमा दर्ज होने की बात सामने आई थी।

पुलिस तैनात, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी सिटी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही होटल स्टाफ और मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पुरानी रंजिश या जेल कनेक्शन, हर एंगल से जांच

पुलिस इस हत्या को पुरानी रंजिश और जेल कनेक्शन से जोड़कर भी देख रही है। फिलहाल हर पहलू से जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।

पुलिस का कहना: जल्द गिरफ्तारी होगी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में शराब के दौरान हुए विवाद के बाद फायरिंग की बात सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।