घर पर ही साफ कर सकते हैं अपनी वॉशिंग मशीन, कई तरीके मौजूद

Life Style

मशीन को हॉट टेंप्रेचर पर सेट करें

मशीन की साफ सफाई करने के लिए सबसे पहले मशीन शुरू करें और उसमें गरम पानी भर दें।

विनेगर डालें

अब वॉशर चलाएं। 945 मिली व्‍हाइट विनेगर मेजर करें और वॉशर में डाल दें।

बेकिंग सोडा डालें

ज्‍यादा डीप क्‍लीनिंग के लिए पानी में एक कप बेकिंग सोडा भी मिलाया जा सकता है।

5 मिनट मशीन चलने दें

अब मशीन की लिड बंद करके 5 मिनट तक चलने के लिए छोड़ दें। इसमें सोडा और विनेगर मशीन के अंदर मौजूद गंदगी को साफ करने में मदद करेंगे।

मशीन को एक घंटे के लिए बंद करें

अब लिड ओपन कर मशीन को एक घंटे के लिए बंद कर दें। इससे मशीन के अंदर जमा गंदगी साफ हो जाएगी।

क्‍लीनर से साफ करें मशीन

बाहर से मशीन को साफ करने के लिए एक साफ कपड़े और साइट्रस क्‍लीनर का यूज करें। क्लीनर को मशीन के गंदे हिस्‍सों पर स्‍प्रे करें और जमा गंदगी को साफ करने के लिए कपड़े का इस्‍तेमाल करें।

मशीन से पानी निकालें

जब साइकिल पूरी हो जाए, तो मशीन से पानी निकलने तक का इंतजार करें।

मशीन के अंदर के हिस्‍से को साफ करें

अब एक सूखे कपड़े से मशीन के अंदर के हिस्से को पोंछ लें।

सभी इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस की तरह वॉशिंग मशीन को भी साफ सफाई की जरूरत होती है। एक्‍सपर्ट के अनुसार हर तीन महीने में वाशिंग मशीन की सफाई करने से यह लंबे वक्त तक खराब नहीं होती

-एजेंसी