उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की चुनावी रैली में बड़ा दावा किया है। एक तरफ प्रदेश के 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग चल रही है। दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि आज (रविवार) की वोटिंग के साथ ही भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में पूर्ण बहुमत हासिल करने में सफल हो जाएगी।
योगी ने एक बार फिर पार्टी के प्रदेश में 300 के आंकड़े को पार करने में सफल होने का दावा किया। साथ ही, उन्होंने समाजवादी पार्टी पर कब्रिस्तानों की घेराबंदी का ही कार्य करने का आरोप लगाया।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज शाम तक पांचवें चरण का मतदान पूरा हो जाएगा। पांच चरणों के चुनाव के बाद भाजपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत से काफी आगे जीतने में सफल हो जाएगी। योगी ने कहा कि अब छठे और सातवें चरणों में हम अधिक से अधिक सीटें लेंगे, जिससे फिर से एक बार 300 पार के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। सीएम योगी के दावे से निश्चित तौर पर विरोधी दलों की चिंता बढ़ सकती है। इसके अलावा उन्होंने समाजवादी के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यक्रमों पर भी करारा हमला बोला।
सपा की प्राथमिकता कब्रिस्तानों की चहारदीवारी
कैंपियरगंज के चुनावी मैदान में उतरे योगी आदित्यनाथ ने एक समाजवादी पार्टी के नेता की कहानी भी लोगों को सुनाई। उन्होंने भाजपा सरकार को विकास के लिए समर्पित सरकार करार दिया। योगी ने कहा कि एक बार हमने समाजवादी पार्टी के एक नेता से उनके लिए विकास योजनाओं की प्राथमिकता सूची पर बात की। पार्टी के आधार पर विकास कार्यों की सूची बनाने को कहा। उन्होंने हमें जवाब दिया, इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, मेडिकल सुविधाएं, सड़क आदि उनकी प्राथमिकता सूची में नहीं हैं। उन्होंने अपना एजेंडा कब्रिस्तानों की चहारदीवारी का निर्माण करना बताया। योगी ने इसे ही सपा का विकास मॉडल करार दिया।
इत्र वाले मित्र का उठाया मामला
योगी ने कहा कि विकास योजनाओं की राशि कहां से आ रही है, यह सवाल विपक्ष कर रहा है। लेकिन, विकास के लिए पैसे की कमी तो कभी प्रदेश में थी ही नहीं। पहले ये लोग अपने घरों में विकास का पैसा ले जाते थे या फिर उनके इत्र वाले मित्र अपने घरों की तिजोरी को इससे भर लेते थे।
कन्नौज के इत्र व्यवसायी के घर से बरामद पैसे का मामला एक बार फिर योगी ने इसके साथ उठाया। उन्होंने कहा कि आज गरीबों का पैसा पूरा-पूरा गरीबों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी नीयत और नीति दोनों गरीबों की सेवा की है। यह विरोधी दलों को चिंतित कर रहा है।
कैंपियरगंज में किया बड़ा दावा
सीएम योगी ने कहा कि कैंपियरगंज एक बार फिर भाजपा सरकार को चुनेगा। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हम इस चरण के पूरा होने के साथ ही पूर्ण बहुमत बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने अगले चरणों में भी भाजपा के 300 के लक्ष्य को पार करने के लिए कैंपियरगंज की जनता का आह्वान किया। योगी ने कहा कि दो बार मैं इस क्षेत्र से सांसद रहा और अभी रवि किशन जी यहां से सांसद हैं। हमने इस क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया है। बिजली और राशन की बात एक बार फिर उठाया।
रवि किशन के साथ कौन-कौन काम करना चाहता है
सीएम योगी ने सांसद रवि किशन के बारे में लोगों से पूछा कि आपने इनकी फिल्में देखी हैं? लोगों ने हां कहा तो सवाल किया कि कितने लोग इनके साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रवि किशन विकास के लिए आवाज उठाते हैं। लोगों का मनोरंजन भी करते हैं।
उन्होंने कहा कि कैंपियरगंज से भाजपा जीतेगी, लेकिन जीत का अंतर कितना होगा, यह आपको तय करना होगा। योगी ने कहा कि सपा के लोग परेशान हैं कि प्रदेश में विकास हो रहा है। बिजली आ रही है। संस्थानों का निर्माण हो रहा है। गांवों में स्टेडियम बन रहे हैं। ये सब उनको चिंतित कर रहा है।
-एजेंसी