योगी सरकार का पहला फैसला: गरीबों को तीन महीनों तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन

City/ state Regional

उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ गरीब लोगों को अगले तीन महीनों तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई कैबिनेट के इस पहले फैसले के बारे में जानकारी दी है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ”आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि अगले 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना को फिर से हम लागू करेंगे. इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ये योजना मार्च 2022 में ख़त्म होने वाली थी, जिसे तीन महीने के लिए बढ़ाने का फैसला कैबिनेट ने लिया है.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके अंतर्गत यूपी के 15 करोड़ लोगों को खाद्यान्न मुहैया कराया जाता है.

उन्होंने कहा, ”इसके तहत हर परिवार को 5 किलो खाद्यान्न प्राप्त होता है. राज्य सरकार ने प्रत्येक परिवार को 1 किलो दाल, 1 किलो रिफाइंड तेल और 1 किलो आयोडाइज्ड नमक उपलब्ध कराया था. साथ ही अंत्योदय परिवारों को 1 किलो चीनी भी उपलब्ध कराया था. अब इस योजना को अगले तीन महीनों के लिए बढ़ाने का फ़ैसला कैबिनेट ने लिया है.”

-एजेंसियां