Ayodhya News : अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में योगी कैबिनेट की बैठक कल, जानें पूरा कार्यक्रम

अयोध्या के अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में योगी कैबिनेट की बैठक कल, कार्यक्रम घोषित

Regional

अयोध्या । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 नवम्बर गुरुवार को अयोध्या भ्रमण पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री लगभग 11 बजे रामकथा पार्क पर आयेंगे। तत्पश्चात पूरे मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे। अगले चरण में श्रीराम जन्मभूमि परिसर का पूजन व श्रीराम लला विराजमान मंदिर में पूजा आदि करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री लगभग 12 बजे अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिमण्डल परिषद की बैठक करेंगे। उनका एक घंटे का आरक्षित कार्यक्रम रखा गया है।

यह जानकारी मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल/निजी सचिव से प्राप्त सूचना के आधार पर दी जा रही है। मुख्यमंत्री को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। साथ ही साथ मंत्रिगणों को भी विशिष्ट सुरक्षा प्राप्त है।

यूपी के इतिहास में योगी आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री होंगे जो प्रदेश की राजधानी के बाहर कैबिनेट/मंत्रिपरिषद की बैठक करते रहे हैं। वर्ष 2019 में अर्धकुम्भ मेला प्रयागराज में भी मंत्रिपरिषद की बैठक की गयी थी। सभी मंत्रिमण्डल के सहयोगियों ने संगम में स्नान भी किया था। उसी की कड़ी में अयोध्या में भगवान रामलला की जन्मस्थली पर मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023 की प्रदेश की राजधानी मुख्यालय से बाहर पहली कैबिनेट बैठक की जा रही है। मंत्रिपरिषद की बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ मंत्री आ रहे हैं।

मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों के अतिरिक्त सम्बंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव भाग लेते हैं। इस बैठक के संयोजक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव होते हैं। इस बैठक में हमारे उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक तथा सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश भी आ रहे हैं।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर आदि ने मुख्यमंत्री की कल प्रस्तावित बैठक/भ्रमण स्थल का निरीक्षण किया गया। उपनिदेशक सूचना अयोध्या धाम व प्रभारी मीडिया सेन्टर लखनऊ डॉ. मुरलीधर सिंह ने बताया कि कैबिनेट बैठक की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी सूचना विभाग की मुख्यमंत्री की टीम व एएनआई की निर्धारित टीम द्वारा किया जाता है। कैबिनेट बैठक की सम्बंधी जानकारी मीडिया के प्रतिनिधियों को कैबिनेट बैठक समाप्ति होने के आधा घंटा अन्तराल पर मीडिया कर्मियों को प्रेस ब्रीफिंग की जाती है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रेसवार्ता कार्यक्रम नही है, परन्तु कैबिनेट बैठक के बाद प्रेसवार्ता/ब्रीफिंग कार्यक्रम के बिन्दुओं को ध्यान में रखकर प्रेस ब्रीफिंग कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क में निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इसलिए मीडिया कर्मियों से अनुरोध है कि रामकथा पार्क में 12ः30 बजे तक परिचय पत्र/मान्यता कार्ड को साथ लेकर पहुंचने हेतु कार्यवाही करें। मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक के तरफ से पुलिस एवं सिविल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जो मीडिया कर्मी के पास मान्यता कार्ड या अपने संस्थान का परिचय पत्र है तो उसको देखते हुये प्रेस ब्रीफिंग के प्रस्तावित स्थल श्रीराम कथा पार्क में आने दें।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.